कसडोल: कसडोल में ड्यूटी से नदारद दो कर्मचारियों पर वेतन रोकने की एसडीएम ने की कार्रवाई
आज 20 सितंबर दिन शनिवार को समय 4 बजे मिली जानकारी के अनुसार कसडोल विकासखंड शिक्षा विभाग के दो कर्मचारियों पर गिरी गाज एसडीएम के निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिले कर्मचारी समय में कार्यालय ना आने के लेकर हुई कार्यवाही जितेंद्र खूंटे सहायक ग्रेड 2, हेमलाल अटेंट ऑपरेटर पर हुई कार्यवाही दोनों के एक दिन का वेतन रोकने का दिया निर्देश कसडोल स्थित विकासखंड शिक्षा वि