बल्देवगढ़: बल्देवगढ़ के मुख्य बाजार में बाइक से टकराया बंदर, बाइक चालक और बंदर दोनों घायल
बल्देवगढ़ मुख्य बाजार में एक बाइक से बंदर टकरा गया।जिसमें बाइक चालक और बंदर दोनों घायल हो गए।घायल बाइक चालक को निजी बहन के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। बजरंग दल कार्यकर्ताओं के द्वारा घायल बंदर की सूचना वन विभाग के कर्मचारियों को दी गई।वन विभाग की टीम की मौजूदगी में पशु चिकित्सकों के द्वारा उक्त घायल बंदर का इलाज किया गया।