चंदौली: खोर गांव में पुश्तैनी घर को लेकर हुई हिंसक झड़प, लाठी-डंडों से मारपीट में दोनों पक्षों के 5 लोग घायल, चौकी पर भारी आरोप
सकलडीहा कोतवाली के खोर गांव में सोमवार दोपहर पुश्तैनी घर को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। कहासुनी के बाद दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले, जिसमें दोनों तरफ से कुल पांच लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, मामले में एक पक्ष ने चौकी प्रभारी पर घूस लेने का आरोप लगाया है, पुलिस ने इसे निराधार बताया।