नौगांव: मजदूरी के पैसे मांगे तो दी गाली-गलौज, कुल्हाड़ी से मारने का प्रयास, पीड़ित ने थाने में की शिकायत
जानकारी के अनुसार 28 नवंबर को सुबह 11:00 बजे हरपालपुरथाना क्षेत्र के गलान गांव निवासी मजदूर कौशल अहिरवार शटरिंग का काम करता है और उसने किराये पर अपना सामान मडोरी निवासी ठाकुरदास कुशवाहा को दिया था। पीड़ित के अनुसार सटरिंग का कुल किराया 9718 रुपये बना था, जिसमें से 3000 रुपये मिल चुके थे, जबकि 6718 रुपये बाकी थे जिसको लेने के लिए गया तो उसको करने की धमकी दी