गुरूर: 15 नवंबर से धान खरीदी के लिए केंद्रों में तैयारियां शुरू, गुरुर तहसील में आंधी-तूफान से फसलों को नुकसान
Gurur, Balod | Oct 11, 2025 गुरुर सहित ग्राम अर्जुनी, कोसमी, कपरमेटा, भरदा, भानपुरी, खैरवाही सहित अन्य गांव में धान की फसले जमीन में गिर गई है, एक सप्ताह पहले भी इस तरह तेज आंधी तूफान के साथ बारिश हुई थी, बारिश की पानी में डूबने से धान की फसले अब सड़ने लगी है, इसका सीधा असर फसल उत्पादन पर पड़ेगा, जिसके चलते क्षेत्र के किसानों को अभी से मानसिक एवं आर्थिक रूप से नुकसान सहना पड़ रहा है