सिवनी: नागन देवरी सरपंच ने उपसरपंच पर प्रताड़ना का आरोप लगाया, अजाक थाने में शिकायत दर्ज कराई
Seoni, Seoni | Sep 17, 2025 सिवनी के लखनादौन ब्लाक की नागन देवरी ग्राम पंचायत की सरपंच सुभद्रा बरकड़े ने ग्राम पंचायत के उपसरपंच प्रसांत पटेल पर गुंडागर्दी कर प्रताणित करने के आरोप लगाए हैं। बुधवार को बताया गया कि देर शाम सरपंच ने सिवनी के अजाक थाने पहुंच कर अपनी शिकायत दर्ज करवाई है। और कार्रवाई की मांग की है। सरपंच ने उपसरपंच पर आरोप लगाते हुए क्या कुछ कहा सुनिये।