धनियाकोट क्षेत्र के तल्लाकोट, मल्लाकोट व बादरकोट गांवों में बंदरों के बढ़ते आतंक से ग्रामीण लंबे समय से परेशान हैं। बंदरों ने किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचाने के साथ लोगों और स्कूली बच्चों पर हमला कर उन्हें घायल करने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। इस गंभीर समस्या के समाधान की मांग को लेकर मल्लाकोट निवासी कृपाल सिंह ने मंगलवार को डीएम को ज्ञापन सौंपा।