पिथमपुर में सेक्टर-01 पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 8400 रुपए का प्रतिबंधित चाइनीज मांझा जब्त। धार जिले के औद्योगिक नगर पिथमपुर में सेक्टर-01 पुलिस ने प्रतिबंधित चाइनीज मांझा (नायलॉन कोटेड डोर) की अवैध बिक्री पर बड़ी कार्रवाई की है। शनिवार दोपहर करीब 3:00 बजे मुखबिर की सूचना पर की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने भारी मात्रा में चाइनीज मांझा जब्त किया।