थावे: चनावे मंडल कारा में श्रम विभाग ने 60 कैदियों का श्रम कार्ड बनाया, जेल अधीक्षक ने दी जानकारी
थावे थाना क्षेत्र के चनावे मंडल कारा में सोमवार की दोपहर शिविर आयोजित कर कैदियों का श्रम कार्ड बनाया गया। जिला श्रम अधीक्षक के आदेश पर मंडल कारा चनावे में आयोजित कैंप में योग्य सजावार और विचाराधीन 60 कैदियों का श्रम कार्ड बनाया गया। शिविर के दौरान जेल अधीक्षक सत्येंद्र कुमार सिंह, कारा उपाधीक्षक सोहन कुमार मौजूद रहे।