बहरागोड़ा: एनएच 18 व 49 के पुल और ओवरब्रिज पर गड्ढों से सरिए निकले, दुर्घटना का खतरा बढ़ा
बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के एनएच 18 और एनएच 49 पर बने पुलिया व ओवरब्रिजों की हालत जर्जर हो चुकी है। केशरदा ओवरब्रिज, मुड़ाकाटी और खंडामौदा स्थित पुलिया पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं, जिनसे सरिए बाहर निकल आए हैं। इनसे वाहनों के टायर फटने और कई छोटी-बड़ी दुर्घटनाएं हो रही हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि एनएचएआई सड़क निर्माण के बाद मरम्मत पर ध्यान नहीं दे रहा ह