टेहरोली: बमनुआ में सड़क हादसे में घायल बाइक सवार को राहगीरों ने उपचार हेतु भेजा
तहसील टहरौली क्षेत्र के बमनुआ में एक बाईक सवार ने साइकिल सवार को आज गुरुवार को समय 4 बजे सामने से टक्कर से मार दी | जिसमें साईकिल सवार व्यक्ति घायल हो गया | जिसे से स्थानीय लोगों ने मदद कर उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टहरौली भेजा गया है | जहां पर घायल का उपचार किया जा रहा है |