रायपुर: शराब घोटाले में पेश चार्जशीट में हुए कई सनसनीखेज खुलासे, देखें कैसे हुई पैसे की हेराफेरी और किसने किया कारनामा
Raipur, Raipur | Nov 26, 2025 26 नवंबर बुधवार शाम 4 बजे पूर्व आबकारी आयुक्त निरंजन दास पर गंभीर आरोप सामने आए हैं। जांच एजेंसी EOW के अनुसार, दास ने अपने तीन साल के कार्यकाल के दौरान जानबूझकर आबकारी नीति में ऐसे बदलाव किए, जिससे चुनिंदा लोगों और सिंडिकेट को सीधा फायदा पहुंचा। टेंडर प्रक्रिया में हेरफेर, नियमों में अनावश्यक बदलाव और व्यवस्थापन में गड़बड़ियां कर उन्होंने कथित तौर पर प्रति