झुंझुनू: जिले के केड गांव में जिला कलेक्टर ने लगाई रात्रि चौपाल, 67 सुनवाई प्रकरणों का दिया निस्तारण का निर्देश
झुंझुनू जिला कलेक्टर अरुण कुमार गर्ग ने जिले के केड गांव में सोमवार की रात 10: बजे के आसपास रात्रि चौपाल शुरू की जो देर रात तक चली जिला कलेक्टर अरुण कुमार गर्ग को सुनवाई में बिजली सड़क पंचायती राज सामाजिक न्याय व रसद विभाग से जुड़ी कई शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें 67 शिकायतों को सुनवाई करने के बाद जिला कलेक्टर ने त्वरित कार्रवाई कर निस्तारण के निर्देश दिए हैं