ज़मानिया: गाजीपुर के भेड़पालकों की बेबसी, परंपरागत पेशा बना बोझ, सरकार की योजनाओं से महरूम
गाजीपुर जिले के मोहम्मदाबाद तहसील क्षेत्र के कुंडेसर ग्राम सभा में आज भी दर्जनों परिवार पीढ़ियों से भेड़ पालन के परंपरागत पेशे से जुड़े हैं। गांव के 7 से 8 भेड़पालक परिवारों ने मिलकर करीब एक हजार से अधिक भेड़ें पाल रखी हैं। कभी यह पेशा उनकी पहचान और आय का मजबूत जरिया था, लेकिन अब यही जीविका उनके लिए बोझ बन चुकी है।