मोहनगढ़: गौर कन्या शाला: ई-अटेंडेंस के बाद स्कूल बंद, टॉयलेटों में गंदगी
मोहनगढ़ तहसील के अंतर्गत आने वाले गौर की माध्यमिक कन्या शाला साला का यह हाल है जहां शिक्षकों द्वारा ऑनलाइन उपस्थिति लगाने के बाद साला बंद कर दी जाती है एवं जब वहां देखा तो 4:14 पर साला बंद हो गई थी एवं स्वच्छता अभियान के अंतर्गत जहां टॉयलेटों पाया सा हाल है कि सारे भरे हुए पड़े हैं जबकि यहां आठवीं तक की बालिकाएं पड़ती है और कई वर्षों से यहां स्कूल मैं गंदगी