बेरला: बैजलपुर में ₹30 लाख में बनी सीसी रोड में भारी अनियमितता, चंद दिनों में ही उखड़ने लगी सड़क, एडीएम ने दिए जांच के आदेश
बैजलपुर में 30 लाख रुपए में तीन सीसी रोड का निर्माण में भारी अनियमितता सामने आई है। आलम यह है कि निर्माण के चंद दिनों में ही सड़क उखड़ने लगी हैं और जगह-जगह पर गड्ढे हो गए हैं। घटिया निर्माण को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। ग्रामीणों ने जनपद पंचायत जिला पंचायत और कलेक्टर कार्यालय में शिकायत दर्ज करा कर जांच की मांग की है।