जवाली: जवाली के जांगल में चल रही कबड्डी प्रतियोगिता का समापन हुआ, कृषि मंत्री रहे मुख्य अतिथि
Jawali, Kangra | Oct 19, 2025 जांगल युवा क्लब ने जांगल में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन करवाया. जिसके समापन अबसर पर कृषि मंत्री प्रोफेसर चंद्र कुमार ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत क़ी.प्रतियोगिता बारे रविवार शाम सात बजे जानकारी देते हुए आयोजक टीम ने बताया प्रतियोगिता में कुल दस टीमों ने भाग लिया. जिस दोरान नूरपुर क़ी टीम ने धर्मशाला क़ी टीम को पराजित कर प्रतियोगिता अपने नाम क़ी.