गोलमुरी-सह-जुगसलाई: साकची में विधायक पूर्णिमा साहू ने शहर की सफाई व्यवस्था पर सवाल उठाए, शहरी सेवाओं में सुधार के निर्देश दिए
जमशेदपुर शहर की शहरी सेवाओं को मजबूत और व्यवस्थित बनाने के उद्देश्य से सोमवार को 5 बजे जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू की अध्यक्षता में जेएनएसी (JNAC) कार्यालय में एक महत्वपूर्ण समन्वय बैठक आयोजित की गई। बैठक में उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार, स्पेशल ऑफिसर, लेखा पदाधिकारी, नगर प्रबंधक और सेनिटरी सुपरवाइजर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।