सिल्ली: सिल्ली प्रखण्ड में निदेशक ने मानभुम छऊ नृत्य कला केंद्र का निरीक्षण किया ।
Silli, Ranchi | Mar 24, 2024 पर्यटन व कला संस्कृति विभाग के निदेशक आशिफ इकराम ने रविवार को सिल्ली स्थित राजकीय मानभूम छौ नृत्य कलाकेंद्र का औचक निरीक्षण किया। उन्हीने केंद्र के गतिविधियों तथा केंद्र के पाठ्यक्रमों की जानकारी ली। इस दौरान प्राशिक्षुओं के साथ मिलकर उनकी समस्याओं से अवगत हुए। मौके पर केंद्र में कलाकारों द्वारा सास्कृतिक प्रस्तुति दी।