कटंगी: कतरकना के पास कार और ऑटो की टक्कर में ऑटो चालक घायल
खमरिया खजरी बाईपास में कतरकना के नजदीक तेज रफ्तार कार और ऑटो में जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में कार और ऑटो दोनों क्षतिग्रस्त हुए। ऑटो चालक को चोट आई जिसे सरकारी अस्पताल कटंगी में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया। घटना मंगलवार की दोपहर में हादसा हुआ है। प्राप्त जानकारी अनुसार कार क्रमांक एम एच 36 जेड 5659 और ऑटो क्रमांक एमपी 50 जेड एच 6614 के बीच टक्कर हुई है।