मंदसौर: पिपलियामंडी कृषि मंडी में अच्छी आवक से नीलामी शेड्यूल बदला, अब साढ़े पांच घंटे चलेगी नीलामी
पिपलियामंडी की कृषि मंडी में अच्छी आवक के चलते नीलामी शेड्यूल में हुआ बदलाव,साढ़े पांच घंटे चलेगी नीलामी।सोमवार से कृषि उपज मंडी में नीलामी शेड्यूल में बदलाव हो गया है।पिपलियामंडी की कृषि मंडी में लहसुन की भरपूर आवक होने लगी है।इसी के चलते नीलामी के समय में भी बदलाव किया गया है।सोमवार से सुबह पहली नीलामी 10 बजे शुरू होगी। 1 बजे तक नीलामी चलेगी।दोपहर 3 बजे