नगरोटा सूरियां: सेंट रुद्राक्ष कान्वेंट स्कूल खबल में अंडर 14 जिलास्तरीय एवं राज्यस्तरीय तलवारबाजी प्रशिक्षण शिविर रविवार को आयोजित होगा
शनिवार को सेंट रुद्राक्ष कॉन्वेंट स्कूल खबल कथोली में अंडर 14 जिलास्तरीय एवं राज्यस्तरीय तलवारबाजी प्रशिक्षण शिविर का रविवार को किया जाएगा आयोजन।शिविर में NIS पटियाला के कोच द्वारा भाग लेने वाले सभी अंडर 14 महिला एवं पुरुष वर्ग के प्रतियोगियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।शिविर में भाग लेने के लिए जो भी रुचि रखता हो वह अपने दस्तावेज के साथ स्कूल में पहुंच सकते है