लालगंज: देवगांव मेहनाजपुर मार्ग पर नंदापुर गांव के पास दो बाइकों में हुई जोरदार टक्कर, तीन लोग गंभीर रूप से घायल
आजमगढ़ जनपद के देवगांव कोतवाली क्षेत्र में एक सड़क हादसा हुआ। देवगांव-मेहनाजपुर मार्ग पर नंदापुर गांव के पास दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में तीन लोग घायल हो गए। घायलों में करण चौहान उम्र 19 वर्ष और संदीप चौहान उम्र 18 वर्ष जो दोनों बघरवा उर्फ मोलनापुर गांव के रहने वाले हैं। इन्हें सौ सैय्या संयुक्त चिकित्सालय लालगंज ले जाया गया।