प्रयागराज के रीलबाज़ दारोगा एक बार फिर सुर्खियों में, ताज़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, 19 हजार से अधिक लोगों ने देखा
Sadar, Allahabad | Sep 14, 2025
प्रयागराज के रीलबाज़ दारोगा एक बार फिर सुर्ख़ियो मे है। इसका ताज़ा वीडियो मे दारोगा चंद्रदीप निषाद पांचवी बार घर के कमरे मे गंगा नदी मे आई बाढ़ का स्वागत करते दिख रहे है। बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया मे 4 दिन पहले वीडियो पोस्ट किया गया था।उनके साथ वीडियो में एक युवक व एक युवती भी स्वागत करते दिखाई पड़ रहे है। अब तक वीडियो को 19 हज़ार से अधिक लोग देखे