बड़े बचेली: किरन्दुल स्थित बीआईओपी स्कूल पोलिंग बूथ पहुंचकर एनएमडीसी किरन्दुल मुख्य महाप्रबंधक एवं अधिकारियों ने किया मतदान
लोकसभा निर्वाचन 2024 के प्रथम चरण में 19 अप्रैल शुक्रवार बस्तर लोकसभा सीट के लिए मतदान की गई।इस लोकतंत्र के महापर्व में एनएमडीसी किरन्दुल परियोजना मुख्य महाप्रबंधक पद्मनाभ नाईक,महाप्रबंधक खनन एस के कोचर, उपमहाप्रबंधक बी के माधव ने किरन्दुल स्थित बीआईओपी स्कूल पोलिंग बूथ पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।