नवादा: नवादा के प्रसाद बीघा में केंद्रीय कोयला राज्य मंत्री ने पड़रिया गांव की घटना पर की प्रेस वार्ता
Nawada, Nawada | Mar 5, 2025 नवादा के प्रसाद बीघा में केंद्रीय कोयला राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने प्रेस वार्ता में पत्रकारों को पड़रिया गांव की घटना को लेकर कहा एसआईटी टीम गठन हुआ है। पुलिस जांच कर रही है। परिवार से मुलाकात हुई है। और दोषियों पर कार्रवाई भी की गई है। बुधवार 2:30 बजे प्रेस वार्ता का आयोजन की गई।