जानकारी रविवार शाम 5 बजे मिली भंवरगढ़ में 108 एंबुलेंस के चालक सुजान सिंह लोधा और नर्सिंग स्टाफ अमित मीणा ने सड़क पर मिली 1 लाख रुपये की समर्शिबल मोटर को भंवरगढ़ पुलिस को सुपुर्द किया। मोटर को बाद में उसके असली मालिक घनश्याम गुर्जर को लौटा दिया गया। इस ईमानदारी के लिए सभी ने 108 एंबुलेंस टीम को धन्यवाद दिया। मोटर की कीमत 1 लाख रुपये बताई गई है।