हाथरस: गांव वाहनपुर के पास तेज गति डीसीएम गाड़ी ने बाइक को मारी टक्कर, 2 पॉलीटेक्निक के छात्र गंभीर घायल
हाथरस जंक्शन थाना क्षेत्र के गांव वाहनपुर के पास आज सोमवार को दोपहर 2:00 बजे के लगभग तेज गति डीसीएम गाड़ी ने बाइक को टक्कर मार दी !जिससे बाइक पर बैठे दो पॉलीटेक्निकल के छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए ! गांव वालों द्वारा दोनों को 108 एम्बुलेंस से जिला एसपताल भिजवाया गया! जहां डॉक्टरों ने दोनों की गंभीर हालात को देखते हुऎ अलीगढ़ के लिए रेफर कर दिया है!