ब्यावर: राठी जी की बावड़ी के पास बिना मुंडेर का खुला कुआं, मौत को न्योता देता
Beawar, Ajmer | Sep 21, 2025 रविवार को शाम 4:30 पर प्राप्त जानकारी के मुताबिक राठी जी की बावड़ी के पास मौत को न्योता देता खुला कुआं,बावड़ी के पास बना बिना मुंडेर का कुआं हादसों को दावत दे रहा है। दो दिन पहले इसी कुएं में एक परिवार अपनी बाइक सहित गिर पड़ा था। गनीमत रही कि स्थानीय लोगों की सजगता और समय रहते की गई मदद से परिवार के सभी सदस्यों को सुरक्षित निकाल लिया गया।