मड़ावरा: रमगढ़ा ग्राम पंचायत के मादेलनखेड़ा गाँव में खेत की जुताई करके लौट रहे ट्रैक्टर के पलटने से ट्रैक्टर ड्राइवर की हुई मौत
रमगढ़ा ग्राम पंचायत के मादेलनखेड़ा गाँव मे रविवार को शाम करीब 4 बजे खेत की जुताई करके लौट रहे ट्रैक्टर के पलट जाने से ट्रैक्टर ड्राइवर की मौके पर मौत हो गयी। जब इस घटना की जानकारी ग्रामीणों को लगी तो ट्रैक्टर ड्राइवर के परिजनों को दी और मौके पर पहुँचे और सूचना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं थाना गिरार को भी सूचित किया गया ।