नौगावां सादात: रामलीला में मारपीट में घायल युवक की मेरठ में इलाज के दौरान मौत, परिजनों ने किया हंगामा
नौगावां सादात थाना क्षेत्र में रामलीला के दौरान हुई मारपीट में एक युवक की मौत हो गई। घटना बीबड़ा कलां गांव की है। 12 सितंबर की रात सोमपाल का 23 वर्षीय बेटा आकाश रामलीला देखने आया था। आकाश एक ठेले पर पकौड़ी खाने गया था। वहां खड़े तीन युवकों से उसकी कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ने पर तीनों ने आकाश पर हमला कर दिया। आरोपी मौके से फरार हो गए।