प्रयागराज में दिवाली की रात आतिशबाज़ी ने ट्रकों को बनाया आग का गोला
Sadar, Allahabad | Oct 21, 2025
धूमनगंज थाना क्षेत्र में दिवाली में आतिशबाज़ी के दौरान सड़क किनारे खड़ी दो ट्रकों में आग लग गई। घटना तब हुई जब लोग दिवाली मना रहे थे। एक ट्रक पूरी तरह से जलाकर राख हो गई। आसपास बस्ती थी, लोग डर में घरों से बाहर आ गए। आतिशबाज़ी के चलते एक चिंगारी ट्रकों तक पहुंच गई, जिससे पहले एक ट्रक ने आग पकड़ी और फिर आग दूसरे ट्रक तक फैल गई। फायर ब्रिगेड को पहुँची ।