भोरे: पाखोपाली गांव में पोखरा के पास चाकू दिखाकर महिला से सोने की चेन व ₹30 हजार की लूट, मामला दर्ज
भोरे थाना क्षेत्र के पाखोपाली गांव स्थित पोखरा के पास दिनदहाड़े एक महिला को चाकू का भय दिखाकर उसके गले से सोने का चेन, मंगलसूत्र और 30 हजार रूपये लुट लिया गया। मामले को लेकर पीड़ित महिला जोरावरपुर निवासी दुखी भारती की पत्नी रीता देवी ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। आरोप लगाया है कि वह अपने बच्चों के साथ भींगारी बाजार में खरीदारी करने गई थी।