श्योपुर: दांतरदा में बकरियों में भी खुरपका की बीमारी बढ़ी, चरवाहे परेशान
श्योपुर। बारिश के मौसम में गोवंश के साथ ही भेड़, बकरियों में भी खुरपका की बीमारी फेल रही है। सोमवार को दोपहर 02 बजे ग्रामीणों ने बताया कि, इस बीमारी की रोकथाम के लिए पशु विभाग द्वारा टीकाकरण किया जा रहा है, लेकिन इस बीमारी से ग्रस्त हो चुकी बकरियों की देखभाल अब उनके मालिक ही कर रहे है।