गाज़ियाबाद: तेज म्यूजिक बजाने पर भिड़े दो पक्ष, पुलिस ने की कार्रवाई और मामला हुआ शांत
गाजियाबाद में निवाड़ी क्षेत्र के सुहाना गांव में देर रात तेज आवाज में म्यूजिक बजाने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। विवाद बढ़ने के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं बड़ी संख्या में निवाड़ी थाने पहुंचे और कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए विवादित कार को सीज कर दिया। इसके बाद मामला शांत हुआ।