अलीराजपुर: अलीराजपुर में मातृशक्ति ने तुलसी पूजन दिवस का उत्सव मनाया, पूजन और अर्चन किया
अलीराजपुर श्री कृष्ण मंदिर जोबट में मातृशक्ति द्वारा तुलसी माता का पूजन अर्चन एवं परिक्रमा कर तुलसी पूजन दिवस मनाया गया। श्री कृष्ण भक्त मंडल एवं श्री कृष्ण महिला मंडल द्वारा इस अवसर पर भजन कीर्तन कर तुलसी माता की आराधना की गई। पंडित भय्यू महाराज ने गुरुवार शाम पांच बजे बताया कि मंदिर समिति द्वारा प्रतिवर्ष तुलसी पूजन दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है।