प्यार अंधा होता है... और कई बार इतना अंधा होता है कि प्रेमिकाओं और प्रेमियों को सच नहीं दिखता। अंधे प्यार का कुछ ऐसा ही खुमार चढ़ा था एक महिला सब इंस्पेक्टर पर और जब तक उतरा, तब तक काफी देर हो चुकी थी. शादी और बच्चे भी हो चुके थे। अब महिला सब इंस्पेक्टर चाह कर भी कुछ कर नहीं सकती थी। दरअसल, महिला सब इंस्पेक्टर ने जिस शख्स को अमन समझ कर दिल दे बैठी थी।