सारोला कलां कस्बे की राजकीय विद्यालय में छात्र अध्यापिका से छेड़छाड़ करने वाले लेक्चरार को आज मंगलवार को शाम 4:00 के लगभग न्यायालय में पेश किया गया।सारोला कलां थाना ASI घनश्याम भील ने बताया कि आरोपी शिक्षक के खिलाफ परिवाद मिलने के बाद उसे कल ही शांति भंग की धारा में गिरफ्तार कर लिया गया था । जिसे आज मंगलवार को न्यायालय में आज पेश कर जेल भेज दिया गया ।