पंचकूला: ग्राम पंचायत नयागांव और भगवानपुर में मनरेगा कार्यों का सामाजिक अंकेक्षण, ग्राम सभा में मजदूरों ने जताई सहमति
खंड बरवाला की ग्राम पंचायत नयागांव एवं भगवानपुर में वर्ष 2024-25 के दौरान मनरेगा के तहत करवाए गए कार्यों के सामाजिक अंकेक्षण हेतु ग्राम सभा का आयोजन किया गया। इस अंकेक्षण में जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, जिला परिषद कार्यालय से लोकपाल रामफल श्योकंद तथा चण्डीगढ़ सोशल ऑडिट यूनिट से वी.आर.पी. स्नोया शर्मा, शिखा राणा, बलबीर कौर और अंजलि उपस्थित रहीं। टीम ने ग्राम प