गुनौर: नवरात्र पर्व पर पथरिया माता से बालाजी मंदिर तक निकली विशाल चुनरी यात्रा
Gunnor, Panna | Sep 27, 2025 शनिवार शाम 5:00 बजे जानकारी प्राप्त हुई की शारदेय नवरात्रि पर्व को लेकर गुनौर में भक्तिभाव और आस्था से ओतप्रोत विशाल चुनरी यात्रा निकाली गई। हरद्वाही मोड़ स्थित पथरिया माता मंदिर से शुरू हुई चुनरी यात्रा बैंड-बाजों की गूंज के साथ बस स्टैंड, कटन तिराहा से होकर बालाजी मंदिर पहुंची