जावरा: शिवसेना ने अतिवृष्टि से खराब फसलों के मुआवजे की मांग को लेकर एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन सौंपा
Jaora, Ratlam | Sep 17, 2025 जावरा आज बुधवार दिनांक 17 सितंबर को शाम के 5:00 बजे मिले प्रेस नोट के मुताबिक शिवसेना के पदाधिकारीयके नेतृत्व में जावरा एसडीम कार्यालय पहुंच एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम का तहसीलदार पारस वेस को सौंपा है जिसमें बताया कि वर्तमान समय में खरीफ सीजन की फसल सोयाबीन अतिवृष्टि पीला मोजेक के कारण फासले नष्ट हो गई है जिसमें भारी नुकसान हुआ है।मुआवजा देने की मांग कीहै।