पूर्णिया पूर्व: पूर्णिया एयरपोर्ट पर कोलकाता से पहली फ्लाइट से आए यात्रियों का हुआ स्वागत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सोमवार को पूर्णिया एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन के उद्घाटन के बाद कोलकाता से पहली वाणिज्यिक उड़ान पूर्णिया पहुंची। विमान के आगमन पर यात्रियों का पुष्पगुच्छ देकर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। एयरपोर्ट प्राधिकरण और स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों ने भी इस ऐतिहासिक क्षण को साझा किया।