बसवा: गुढ़ा कवला में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच लाठी-डंडों से जंग, 6 लोग घायल
Baswa, Dausa | Nov 27, 2025 गुरुवार सुबह 9:00 के लगभग गुढ़ा कटला के रामगोपाल पाड़ाला व महावरों की ढाणी में भूमि विवाद को लेकर लाठी भाटा जंग हो गई जिसमे 6 घायल हो गये जानकारी जय नारायण सैनी ने दी मौके पर पहुंची बसवा पुलिस घटनास्थल की जानकारी ले रही।