जशपुर: नए साल पर जशपुर बना पर्यटन का पसंदीदा केंद्र, चाय बागानों में उमड़ रहे सैलानी
नए साल के अवसर पर जशपुर जिले में पर्यटकों के आगमन का सिलसिला लगातार जारी है। रविवार की शाम पांच बजे मिली जानकारी के अनुसार प्राकृतिक सौंदर्य और हरियाली के लिए प्रसिद्ध जशपुर चाय बागान इन दिनों पर्यटकों का प्रमुख आकर्षण बना हुआ है। प्रतिदिन बड़ी संख्या में सैलानी यहां पहुंचकर चाय बागानों की खूबसूरती, शांत वातावरण और मनमोहक नजारों का आनंद ले रहे हैं।