रमजानपुर गांव में एक वेल्डिंग मिस्त्री की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान 50 वर्षीय मोहम्मद कलाम शाह के रूप में हुई है। इस मामले में मृतक की पुत्री रौशनी परवीन ने बरबीघा थाना में खोजागाछी गांव निवासी राजीव सिंह को आरोपी बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है। शुक्रवार दोपहर 12:00 बजे परिजनों के अनुसार बताया गया।