डलमऊ: नरसवा गांव में आग से एक मवेशी की मौत, जबकि दूसरा मवेशी झुलसा
बुधवार को समय लगभग 8 बजे ग्राम प्रधान प्रतिनिधिजितेंद्र पटेल ने जानकारी दी है कि नरसवा गांव में अज्ञात कारणों से छप्पर में लगी आग से नीचे बंधे भैंस के बच्चे की झुलसकर मौत हो गई, जबकि एक गाय गंभीर रूप से झुलस गई। आग में रखी लकड़ी व कंडे भी जलकर राख हो गए। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच शुरू कर दी है।