हसेरन: तिर्वा तहसील क्षेत्र में बारिश के दौरान कई लोगों के मकान गिरे, कई परिवार जान जोखिम में डालकर रहने को मजबूर
गोपालपुर गांव में कच्चे मकान में दबकर दो बच्चो की मौत हो गई थी।इसके बाद भी अफसर बड़े हादसे के इंतजार ने बैठे हुए है।हसेरन इलाके के आलम शाह गांव में रविवार की देर रात हेमलता पत्नी वेद प्रकाश का कच्चा मकान गिर गया है,दूसरा हसेरन इलाके के विसेने पूर्वा निवासी राजेंद्र देवी पत्नी मुन्नू लाल व ठठिया के फुलवारी गांव में कमलेश सहित कई लोगो के मकान गिर चुके है।