बहराइच: कतर्निया घाट वन्य जीव प्रभाग का पर्यटन के क्षेत्र में देश-विदेश में बजेगा डंका: सांसद बहराइच आनंद गोंड
कतर्निया घाट वन्य जीव विभाग में पर्यटन सत्र का शुभारंभ किया गया है। बता दें कि बहराइच भाजपा सांसद डॉक्टर आनंद कुमार गौड़ ने शनिवार को कतर्निया घाट वन्य जीव प्रभाग के पर्यटन सत्र का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि इस पर्यटन को विश्व पटल पर बेहतर तरीके से स्थापित करने की तैयारी केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा की जा रही है। इसका देश विदेश में डंका बजेगा।