बड़वानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खेतिया एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पानसेमल में नेत्र ज्योति अभियान के तहत आयोजित नेत्र शिविर में चोइथराम नेत्रालय की टीम के साथ सी बीएमओ डॉक्टर राजेश डोले के नेतृत्व में नेत्र सहायक राम कुशवाहा व जय नारायण कुशवाहा ने 82 मरीज के आंखों की जांच की जिनमें से 22 मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु इंदौर पहुंचाया गया है।