बबेरू: हरदौली के पास ई-रिक्शा को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, ई-रिक्शा में सवार एक बच्ची की मौत, चालक और बच्ची की मां गंभीर घायल
Baberu, Banda | Sep 28, 2025 बबेरू कोतवाली क्षेत्र के बांदा रोड हरदौली के पास रविवार को ई रिक्शा को पीछे से तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने टक्कर मार दिया। जिससे ई रिक्शा पलट गया,जिसमें मां पुत्री व चालक गंभीर रूप से घायल हो गए,सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को सीएचसी बबेरू मे भर्ती कराया,जहां पर डॉक्टर द्वारा देखते ही बच्ची को मृत घोषित कर दिया,वही बच्ची की मां वह चालक को जिला अस्पताल रेफर किया।